बांग्लादेश में 22 जुलाई को एक भीषण हादसे में एक बस झील में गिर गई। इस हादसे में कुल 17 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना बांग्लादेश के झालाकाठी सदर के छत्रकंडा इलाके में हुई।
बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों का कहना है कि हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। उनकी जानकारी के अनुनसार बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। बस की क्षमता 52 यात्रियों की थी, लेकिन जब हादसा हुआ तो बस में कुल 60 यात्री सवार थे।
नागपुर: घर से निकला करोड़ो का धन, ऑनलाइन के नाम खेला हो गया
बस चलाते समय ड्राइवर कंडक्टर से बात कर रहा था और…
बस हादसे में बचे यात्री मोमिन ने कहा, ”मैं भंडरिया से बस में चढ़ा। बस में यात्रियों की भारी भीड़ थी। कई लोग खड़े थे। मैंने देखा कि ड्राइवर बस चलाते समय कंडक्टर से बात कर रहा था और अचानक बस सड़क से नीचे झील में गिर गई। जब बस झील में गिरी तो सभी यात्री उसमें फंस गए। झील में गिरते ही बस डूब गई क्योंकि बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। मैं किसी तरह बस से बाहर निकलने में कामयाब रहा।”