पुणे से गिरफ्तार आतंकियों को लेकर एनआईए का बड़ा खुलासा! जानिये, कितना नापाक था इरादा

पुण से गिरफ्तार आतंकियों को लेकर एनआईए ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उनका इरादा काफी नापाक था।

215

हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकी ड्रोन का उपयोग करके पुणे शहर में संवेदनशील स्थानों की रेकी कर वीडियो बनाने की तैयारी कर रहे थे। साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में पता चला है कि वे अपनी बाइक में विस्फोटक रखकर विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे। फिलहाल पुणे में इन आतंकियों के ठिकानों के बारे में जानकारी ली जा रही है और उनके भगोड़े साथियों की तलाश की जा रही है।

एटीएस को सौंपी गई जांच
इस बीच मामले की जांच आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को सौंप दी गई है। पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने 15 अगस्त के मद्देनजर शहर पुलिस बल को सतर्क रहने का आदेश दिया है।

बाइक चोरी करते समय दबोचे गए आतंकी
मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ ​​अमीर अब्दुल हमीद खान (उम्र 23) और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी (उम्र 24)  दोनों मीठानगर, कोंढवा, मूल निवासी हरमाला कुलकुंडी, रतलाम, मध्य प्रदेश के रहनेवाले हैं। इन्हें पुणे के कोथरुड इलाके से दोपहिया वाहन चोरी करने की तैयारी करते समय गिरफ्तार किया गया था। इनके साथी मोहम्मद शाहनवाज आलम (उम्र 31, मूल निवासी पेलावल, हजारीबाग, झारखंड) की तलाश जारी है। हालांकि कहा जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है।

आपत्तिजनक समान बरामद
दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड, ड्रोन सामग्री, कारतूस, इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। एनआईए को शक है कि खान और साकी शहर में संवेदनशील जगहों की रेकी करने की तैयारी कर रहे थे। इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। तलाशी के दौरान इनके पास से जब्त की गई सफेद रंग की गोलियों को जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया है।

बांग्लादेश में बस झील में गिरने से 17 यात्रियों की मौत, हादसे की ये बताई जा रही है वजह

खास बातें-
पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद किया है, लेकिन अभी तक पिस्टल नहीं मिली है। साकी और खान का संबंध आतंकी संगठन ‘आईएसआईएस’ के उपसंगठन सूफा से है और ये जयपुर में भी बम विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे।

-पुलिस फरार मोहम्मद शाहनवाज आलम (उम्र 31, मूल निवासी पेलावल, हजारीबाग, झारखंड) की तलाश कर रही है। इन तीनों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया है।

-तीनों आतंकी डेढ़ साल से कोंढवा के मीठानगर इलाके में रह रहे थे। सहायक पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक ने कहा कि दोनों को आगे की जांच के लिए एटीएस को सौंप दिया गया है।

-पुलिस कमिश्नर ने शनिवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। 15 अगस्त के मद्देनजर अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने के साथ ही नाकाबंदी और तलाशी अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.