उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाइल्ड लाइफ क्षेत्र में टाइगर खाल व हड्डी के साथ 04 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर खटीमा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ सीओ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार तस्करों को खटीमा टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपितों के वाहन के अन्दर से टाइगर की खाल व करीब 15 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद की है।
यह भी पढ़ें– शिमला रेस्टोरेंट धमाका : एनएसजी ‘इस’ एंगल से कर रही है जांच
गिरफ्तार चारों तस्करों की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र वीर राम निवासी ग्राम बगीचा, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़, गजेंद्र सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी गोठी कालिका, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़, संजय कुमार पुत्र नंदन राम निवासी गोठी कालिका, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़, हरीश कुमार पुत्र शेर राम निवासी गोठी कालिका, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उक्त टाइगर की खाल व हड्डी को वे काशीपुर निवासी एक व्यक्ति से लाये थे। इसे बेचने के लिए खटीमा ले जा रहे थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमाऊं के जंगलों से वन्यजीव-जन्तुओं के अवैध शिकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिस पर कुमाऊं युनिट को लगाया गया था। इसी कड़ी में हमारी टीम के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 04 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बरामद टाइगर की खाल की लम्बाई करीब 11 फिट है। ऐसे में इतने बड़े टाइगर का शिकार कहां और कब किया गया, इसकी पूरी जानकारी जुटायी जा रही है। शीघ्र ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
यह भी पढ़ें –तीन लड़कों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर किया था वायरल, अब डर से किया ऐसा
Join Our WhatsApp Community