ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण शुरू! जानिये, कैसे हैं सुरक्षा के प्रबंध

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यहां ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू कर दिया। हिंदू पक्ष सर्वेक्षण में सहयोग कर रहा है।

261
ज्ञानवापी मस्जिद

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 24 जुलाई की सुबह सात बजे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यहां ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू कर दिया। हिंदू पक्ष सर्वेक्षण में सहयोग कर रहा है।

सर्वेक्षण तिथि आगे बढ़ाने की मांग
इसके मद्देनजर समूची काशी में हाई अलर्ट है। इस सर्वेक्षण से अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी खुद को अलग रखा है। कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ 24 को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई का हवाला देकर सर्वेक्षण की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।

ड्रोन से स्थिति की निगरानी
इस सर्वे को लेकर आसपास के क्षेत्र में काफी तनाव है। इसे देखते हुए वहां सुरक्षा का तगड़ा प्रबंध किया गया है। ड्रोन से भी स्थिति की निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस की नकेल से उल्फा (स्वा) में बौखलाहट, डीजीपी को दी धमकी

जिला जज का आदेश
जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने 21 जुलाई को आदेश दिया था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर बाकी हिस्से की एएसआई वैज्ञानिक जांच करे। साथ ही रिपोर्ट बनाकर चार अगस्त तक दे और बताए कि क्या मंदिर तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है।

सर्वे के दौरान इस बात का रखा जा रहा है ख्याल
जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में जो भी निर्माण व साक्ष्य हैं, उनकी जांच की जरूरत बताते हुए वहां खंभों, पश्चिमी दीवार, चबूतरा, तहखाना, गुंबद समेत सभी जगहों की जीपीआर (ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार) या अन्य वैज्ञानिक विधि से जांच, सर्वेक्षण या उत्खनन के जरिए साक्ष्य संकलन का आदेश है। सर्वे के दौरान साक्ष्यों को किसी तरह का नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा है। पुरातात्विक सर्वे धार्मिक ढांचा किसी अन्य धार्मिक निर्माण की सच्चाई सामने लाएगा। दीवारों की कलाकृति सिद्ध करेगी कि वर्तमान ढांचा पुराने मंदिर पर तो नहीं बना। निर्माण के दौरान पुरावशेष में क्या बदलाव किया गया है? यदि ऐसा है तो उसकी निश्चित अवधि, आकार, वास्तुशिल्पीय डिजाइन और बनावट विवादित स्थल पर वर्तमान में किस रूप में है?

-गौरतलब हो कि सर्वेक्षण अधिकारियों ने 23 जुलाई की देर रात मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के साथ बैठक कर सर्वे की रूपरेखा तय की।

-सर्वे के पहले चरण में ज्ञानवापी के राजस्व रिकॉर्डों के आधार पर सेटेलमेंट प्लाट संख्या 9130 का मौका मुआयना,परिसर के चारों ओर नापजोख होगी। मौके से नमूने भी लिए जा सकते हैं।

सर्वे को देखते हुए पूरे शहर में हाई अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सर्वे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद है। इसके लिए अतिरिक सुरक्षा बल को बुलाया गया है। उनकी तैनाती ज्ञानवापी परिसर और आसपास की गई है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण करने का निर्देश दिया गया है।

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील वजूखाने को छोड़कर ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वेक्षण, उत्खनन, डेटिंग पद्धति और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग एएसआइ टीम कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.