हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के पंचनाला में बादल फटने से कई घर बह गए है। रिपोर्ट के अनूसार,भुंतर-गड़सा मनियार सड़क भी टूट गई है। दो पुल भी बह गए है।जिला प्रशासन के अधिकारी नुकसान का जाएजा लेने लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – … तो महाराष्ट्र को पछाड़ उप्र बन जाता सर्वाधिक बिजली की मांग वाला प्रदेश –
26 से 28 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी
कुल्लू जिले में 86 मेगावाट के मलाणा पनबिजली परियोजना बांध के गेटों में खराबी के कारण पानी ओवरफ्लो होने लगा जिसके कारण दो बांध के गेट ब्लॉक हो गए।बांध टूटने की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों को खाली करा लिया गया है।26 से 28 जुलाई तक तीन दिनों के लिए राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बता दें कि पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण मनाली और कुल्लू में भीषण तबाही हुई थी। मौसम विभाग के अनूसार कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Join Our WhatsApp Community