नोएडा: हिंडन के बाढ़ में कार खाये हिचकोले

दिल्ली समेत नोएडा के कई हिस्सों में पानी घुस गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

236

नोएडा बाढ़ (Noida Flood) ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में तबाही मचा दी है। मंगलवार को हिंडन नदी (Hindon River) का जलस्तर (Water Level) बढ़ने से नोएडा इको-टेक इलाके (Eco-Tech Areas) में सैकड़ों गाड़ियां (Vehicles) डूब गईं। पानी में डुबाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया। मंगलवार को नोएडा में दोपहर करीब दो घंटे तक बारिश हुई। बारिश की वजह से इतना पानी जमा हो गया कि पहले से ही ओवरफ्लो हो रही सीवर लाइन बैक मारने लगी। हालत इतनी खराब है कि अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर जिन पाइपों से पानी नीचे जाता है, वे पाइप घरों में भरने लगे।

सोमवार को ईको-टेक-3 थाना क्षेत्र के गांव ओल्ड सुत्याना में ओला कैब की करीब 350 कारें पानी में डूब गईं। बताया जा रहा है कि यह जब्त वाहनों का यार्ड है। ये ओला कंपनी की गाड़ियां हैं। एक समय ये कारें ओला कंपनी में कैब के रूप में निकाली जाती थीं, लेकिन इनके ड्राइवर समय पर किश्त नहीं चुका पाते थे। इसलिए ओला ने इन गाड़ियों को हिंडन नदी के किनारे एक खेत में रखा।

यह भी पढ़ें- अब वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगी स्लीपर कोच की सुविधा, बंगाल में बनेगी बोगी

नोएडा एक्सटेंशन में दोपहर दो बजे से करीब डेढ़ से दो घंटे तक तेज बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव से दिक्कतें बढ़ गईं। बारिश इतनी तेज थी कि नोएडा एक्सटेंशन की गौड़ सिटी सोसायटी की पहली मंजिल पर पानी भर गया।

बारिश के कारण सीवर सिस्टम ओवरफ्लो हो गया है। हालत यह है कि बारिश का पानी पाइप से नीचे जाने की बजाय सोसायटी के छठे एवेन्यू के एक फ्लैट में वापस आ रहा है। पहली मंजिल पर पूरे फ्लैट में पानी भर गया है। फ्लैट में रहने वाले शख्स ने इसका वीडियो शेयर किया है।

दो घंटे की भारी बारिश के बाद नोएडा एक्सटेंशन की सड़कों और कई सोसायटियों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। गौर सिटी-1 और 2 के अलावा इको विलेज 1, गैलेक्सी सोसायटी कैंपस और बेसमेंट में भी पानी भर गया। ग्राउंड फ्लोर पर कई घरों में पानी घुस गया। हालांकि बारिश रुकने के साथ ही पानी निकलना शुरू हो गया है।

देखें यह वीडियो- योग विद्येचे प्रशिक्षण देणाऱ्या ‘कैवल्यधाम’ संस्थेचा शतक महोत्सव

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.