मणिपुर घटना पर विपक्ष का कोहराम, क्या गृहमंत्री का पत्र लगाएगा लगाम ?

208

लोकसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक 2022 पर बोलते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। गृहमंत्री ने एक ट्वीट के माध्यम से लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं को इस बाबत पत्र लिखने की जानकारी दी । अमित शाह ने कहा कि सरकार को मणिपुर मुद्दे पर बात करने से किसी प्रकार का कोई डर नहीं है। अब यह तो विपक्ष के रवैये से ही पता चल पाएगा कि गृहमंत्री के पत्र को वह किस रूप में लेता है।

अपने ट्वीट में अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए दोनों सदनों में विपक्षी दल से सहयोग की अपील की है। अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार की सहमति बताते हुए विपक्ष से इस अहम मुद्दे के समाधान में सहयोग करने का आग्रह भी किया है।

गौरतलब हो कि सोमवार को भी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में दोहराया था कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। साथ ही विपक्ष से आग्रह किया कि सदन चलने दें लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा। विपक्ष लगातार मणिपुर के घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री के जवाब की मांग पर अड़ा हुआ है। सरकार का कहना है कि वे सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं और चर्चा के अंत में गृहमंत्री जवाब देंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने दिया था परंपरा का हवाला
लोकसभा अध्यक्ष ने गृहमंत्री के बयान के बाद कहा था कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है। सदन में चर्चा का जवाब विभाग के मंत्री की ओर से ही दिया जाता है। ऐसे में नई परंपरा की मांग करना और सदन को नियोजित तरीके से नहीं चलने देना देश के हित में नहीं है।

यह भी पढ़ें – अब वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगी स्लीपर कोच की सुविधा, बंगाल में बनेगी बोगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.