हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज और 28 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

280
Unseasonal Rain

हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों और पर्यटकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के मद्देनजर वे हिदायत बरतें और अनावश्यक यात्राएं न करें।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज और 28 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे भूस्खलन, नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी और अचानक बाढ़ आने की आशंका है। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश न होने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि कुल्लू जिले के गड़सा में तड़के बादल फटने के बाद स्थानीय नाले में आई बाढ़ से कई घरों को नुकसान पहुंचा। तीन पुल भी नाले में बह गया। इससे क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया।

यह भी पढ़ें- समझौते का राजनीतिक दिखावा हो, तो भी कभी दुश्मन पर भरोसा न करें: जनरल मलिक

मानसून सीजन में 606 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए
प्रदेश में भूस्खलन से 600 से अधिक सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कई जगह ट्रांसफार्मरों और पेयजल स्कीमों के खराब होने से बिजली और पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। राज्य में मानसून से 24 जून को दस्तक दिया था और अब तक मानसून सीजन में 606 घर पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। 5363 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा, जबकि 236 दुकानों, 1648 गौशालाएं और 91 पुल धराशायी हुए।

भूस्खलन और बाढ़ से 47 लोगों की मौत हो गई
मानसून सीजन में वर्षा जनित हादसों में अब तक 164 लोगों की जान गई है। इनमें 47 लोगों की मौत भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आने से हुई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार मानसून सीजन में विभिन्न सरकारी विभागों को पांच हजार करोड़ से अधिक नुकसान हो चुका है।

बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में सबसे ज्यादा आठ सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इसके अलावा पालमपुर में पांच, जोगेंद्रनगर और सराहन में तीन-तीन, छतराड़ी में दो, कांगड़ा, डल्हौजी, धर्मशाला, सुजानपुर टीहरा, चंबा, कटौला, भरमौर, मनाली, बलद्वारा और कल्पा में एक-एक सेंटीमीटर वर्षा हुई है। खास बात यह है कि मानसून सीजन में बादल जमकर बरसे हैं और इस दौरान सामान्य से 140 फीसदी अधिक वर्षा हुई है।

देखें यह वीडियो- योग विद्येचे प्रशिक्षण देणाऱ्या ‘कैवल्यधाम’ संस्थेचा शतक महोत्सव

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.