Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर में होने वाले एएसआई सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट कल फिर सुनवाई करेगा। आज इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट को सर्वे अधिकारी ने बताया कि 24 जुलाई को सर्वे का काम शुरू ही हुआ था कि इस पर रोक लग गई। कोर्ट की तरफ से सर्वे के बाबत समय सीमा के प्रश्न पर अधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम 31 जुलाई तक पूरा किया जा सकता है। इस पर कोर्ट ने 31 जुलाई तक सर्वे का कार्य पूरा करने को कहा ।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने दो दिनों का समय मांगा। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के लिए कल यानी 27 जुलाई की तिथि निश्चित की। गौरतलब हो कि कोर्ट ने सर्वे अधिकारी को यह जानने के लिए बुलाया था कि सर्वे से ज्ञानवापी के ढांचे को किसी प्रकार की क्षति तो नहीं होगी। क्योंकि मुस्लिम पक्ष सर्वे से ढांचे को खतरा बता रहा था, तो हिंदू पक्ष इस विवादित परिसर की सच्चाई सामने लाने के लिए एएसआई सर्वे की मांग कर रहा था।
यह भी पढ़ें – बिहार : मांगने गये बिजली, मिली गोली, एक की मौत, कई घायल
Join Our WhatsApp Community