सिंगापुर (Singapore) में एक महिला (Women) ने ऐसा अपराध (Crime) किया है कि उसे फांसी (Hanging) की सजा दे दी गई है। सिंगापुर के 19 साल के इतिहास में ये पहली बार है, जब किसी महिला को फांसी दी जा रही है। इस दौरान अब तक किसी भी मामले में किसी अन्य महिला को फांसी नहीं दी गई। इससे मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है। महिला को ड्रग डीलिंग का दोषी पाया गया था। सिंगापुर में ड्रग डीलरों (Drug Dealers) के लिए मौत की सजा का प्रावधान है। दोषी करार दिए जाने के बाद महिला को मौत की सजा सुनाई गई है।
नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए मौत की सजा को खत्म करने की मांग के बावजूद, सिंगापुर ने शुक्रवार को 19 साल में पहली बार नशीली दवाओं की तस्करी के लिए एक महिला को फांसी दे दी। मादक पदार्थों की तस्करी के अपराध में इस सप्ताह यह दूसरी फांसी होगी। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि दूसरी फांसी अगले हफ्ते दी जाएगी। सिंगापुर के सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने कहा कि 45 वर्षीय सारीदेवी डिजमानी को 2018 में लगभग 31 ग्राम डिमोर्फिन या शुद्ध हेरोइन की तस्करी के लिए सजा सुनाई गई थी। इसके बयान में कहा गया है कि दवा की यह मात्रा “एक सप्ताह के लिए 370 लोगों की लत को संतुष्ट करने के लिए पर्याप्त थी”।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : आवाज पर बवाल, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने की कवि की पिटाई
15 ग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी करने पर मौत
महिला को 31 ग्राम डायमॉर्फिन के साथ तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। इसलिये उसे फांसी की सजा दी गयी। बता दें कि सिंगापुर के कानून में 500 ग्राम से अधिक भांग और 15 ग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी के दोषी लोगों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है। दिजमानी की फांसी से दो दिन पहले मोहम्मद अजीज हुसैन (56) को करीब 50 ग्राम हेरोइन की तस्करी के अपराध में फांसी दी गई थी। इस हफ्ते कई और ड्रग तस्करों को फांसी दी जानी है।
देखें यह वीडियो- मीरा रोड स्टेशन
Join Our WhatsApp Community