अवैध निर्मोणों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलडोजर चलवाने की कठोर नीति अब पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बनती जा रही है। शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण के एक मामले की सुनवाई के दौरान कोलकता नगर निगम से कहा कि यदि आपको जरूरत पड़े तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर किराए पर मंगा लें।
जानकारी के अनुसार अवैध निर्माण के विरोध में एक महिला ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। फरियादी के वकील ने कोर्ट को इस याचिका के कारण अपनी मुवक्किल को खतरा बताया। तब कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने कोलकता नगर निगम के वकील को संबोधित करते कहा कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । अगर जरूरत पड़े तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बुलडोजर किराए पर मंगा लें।हालांकि साथ में गंगोपाध्याय ने ये भी कहा कि मैं जानता हूं कि नगर निगम और पुलिस को किन दबावों के बीच काम करना पड़ता है। न्यायाधीश ने कोलकता पुलिस की गुंडा दमन शाखा की तारीफ भी की।
यह भी पढ़ें – मंदिर तोड़ने वाले सुल्तान नहीं, चोर-डकैत थे- डॉ. कादरी, गंगा पूजन कर मांगी बलूचिस्तान की आजादी
Join Our WhatsApp Community