जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक पाकिस्तानी नाबालिग युवती को हिरासत में लिया है। वह पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। बिना किसी कागजात के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जाने की टिकट मांग रही थी। इस पर एयरपोर्ट स्टाफ ने सीआईएसएफ को सूचना दी। प्रारंभिक पूछताछ के बाद किशोरी को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। जहां किशोरी से अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। किशोरी को महिला सुरक्षा केन्द्र में रखने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि पकड़ी गई 17 वर्षीय लड़की मूलत: पाकिस्तान की है। वह दोपहर दो बजे दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची थी। वह सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में तीन साल से थी। अब वह पाकिस्तान जाना चाहती है। वह जब विस्तारा एयरलायंस के काउंटर पर जाकर पाकिस्तान जाने के लिए पूछताछ कर रही थी। लड़की के साथ आए दोनों युवकों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। फिलहाल यह बात सामने आ रही है कि पकड़ी गई लड़की तीन साल पहले लाहौर से आई थी और अपनी बुआ के पास रह रही थी। बुआ का घर श्रीमाधोपुर में है। कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह शुक्रवार सुबह सीकर से बस में बैठकर जयपुर पहुंच गई। वह बुआ को बिना बताए ही पाकिस्तान जाने के लिए निकली थी। पुलिस फिलहाल लड़की की जांच कर रही है। उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं है।
पाकिस्तानी लड़की के एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने की सूचना पर एटीएस और आईबी के सीनियर अधिकारी एयरपोर्ट थाने पहुंचे हैं। जहां उनके द्वारा भी लड़की से पूछताछ की जा रही है। लड़की के पास पुलिस को 250 रुपये मिले हैं। लड़की ने बताया कि वह लाहौर के पास इस्लामाबाद की रहने वाली है। उसकी बुआ शीला सिंधी उसे लेकर भारत आई थी। लड़की के पास 250 रुपये के अलावा कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें – वाराणसी को मिलेगी क्रिकेट की भेंट, पहुंचे बीसीसीआई अधिकारियों संग जूनियर ‘शाह’
Join Our WhatsApp Community