दुबई (Dubai) के एक अरबपति शेख का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक हमर कार (Hummer Car) है जो पूरे वीडियो का मुख्य नजारा है, खास बात यह है कि शेख की यह हमर रेगुलर मॉडल से काफी बड़ी है। इस शेख का पूरा नाम शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान (Sheikh Hamad Bin Hamdan Al Nahyan) है और इन्हें ‘दुबई के रेनबो शेख’ के नाम से भी जाना जाता है। हमाद को ऑटोमोबाइल (Automobile) का शौक है।
आपको बता दें कि शेख अपनी दौलत के अलावा कारों के जबरदस्त कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं। हमाद ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा अपनी कारों पर खर्च किया है। संग्रह का एक हिस्सा हमर एच1 भी है, जो नियमित संस्करण से काफी बड़ा है। इस ओवरसाइज्ड हमर H1 का साइज सामान्य मॉडल से 3 गुना बड़ा है। इसके सामने स्टैंडर्ड वर्जन बौना नजर आता है।
Dubai Rainbow Sheikh’s giant Hummer H1 “X3” is three times bigger than a regular Hummer H1 SUV (14 meters long, 6 meters wide, and 5.8 meters high). The Hummer is also fully drivable
[read more: https://t.co/LlohQguhTM]pic.twitter.com/uV1Z4juHKx
— Massimo (@Rainmaker1973) July 27, 2023
यह भी पढ़ें- डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइन पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है प्रकरण?
नेटवर्थ 20 अरब डॉलर है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके तीन गुना आकार के कारण इसका नाम हमर H1 3X रखा गया है। यह 46 फीट लंबा, 21.6 फीट ऊंचा और 19 फीट चौड़ा है। इसे खासतौर पर शेख हमद के लिए तैयार किया गया है। शेख हमद अमीरात के शाही परिवार के सदस्य हैं और उनकी कुल संपत्ति 20 बिलियन डॉलर है।
3000 गाड़ियों के मालिक
इसका वीडियो एक बार फिर ट्विटर पर सामने आया है, जिसमें इस कार के सामने सड़क पर चल रही बाकी कारें बौनी नजर आ रही हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान कारों के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख के पास 3,000 गाड़ियां हैं।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Join Our WhatsApp Community