महाराष्ट्र: बुलढाणा में बड़ी दुर्घटना, दो बसों की आमने-सामने टक्कर; 6 की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 6 की मौत।

177

महाराष्ट्र (Maharashtra) से भीषण बस हादसे (Bus Accident) की खबर सामने आई है। यहां बुलढाणा जिले (Buldhana District) के मलकापुर शहर (Malkapur City) के पास नेशनल हाईवे-6 (National Highway-6) पर शनिवार (29 जुलाई) की सुबह तड़के यात्रियों से भरी ट्रैवल्स बसों (Travel Buses) की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 6 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 20 से 25 यात्री घायल हैं, जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 3 बजे मलकापुर शहर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। इनमें से एक बस अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों से भरी थी और हिंगोली की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी।

इस टक्कर में दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि चार-पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में मलकापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक त्रिपाठी ने बताया कि एक बस अमरनाथ यात्रा पर हिंगोली जा रही थी और दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी।

यह भी पढ़ें- दुबई के ‘रेनबो शेख’ के पास है दुनिया की सबसे बड़ी हमर कार, देखें वीडियो

मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है
थानेदार अशोक त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही दोनों बसें आपस में टकराईं तो अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और चार से पांच यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारु रूप से बहाल कर दिया है। फिलहाल इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.