शुक्रवार रात दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Jammu Tawi Rajdhani Express) में बम की सूचना मिलने के बाद हरियाणा (Haryana) के सोनीपत रेलवे स्टेशन (Sonepat Railway Station) पर ट्रेन की गहन जांच की गई है। राजकीय रेलवे पुलिस (Government Railway Police) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार रात 9.34 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डॉग स्क्वायड (Dog Squad) द्वारा ट्रेन की गहन जांच की गई।
अधिकारी के अनुसार, दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस में कोई विस्फोटक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ट्रेन को रात 1.48 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।
Rajdhani train to jammu is standing on Sonepat station for the last 2 hours … No body is answering about the situation…… @PMOIndia @indianrailway__ @RailMinIndia @aajtak @timesofindia pic.twitter.com/O8c6mnrhkd
— harpreet singh (@optionstyles) July 28, 2023
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने तैयार की नई टीम, जेपी नड्डा ने जारी की लिस्ट
सोनीपत में ट्रेन रुकने से यात्री काफी परेशान दिखे। कुछ ने रेल मंत्रालय को टैग कर अपनी समस्या भी लिखी। एक ट्विटर यूजर हरप्रीत सिंह ने कहा, ‘जम्मू जाने वाली राजधानी ट्रेन पिछले 2 घंटे से सोनीपत स्टेशन पर खड़ी है। स्थिति के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है।
आपको बता दें कि ट्रेन करीब 3 घंटे तक सोनीपत में खड़ी रही और उसकी सुरक्षा की पूरी जांच की गई। जांच के बाद बम की खबर पूरी तरह अफवाह निकली। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन को जम्मू के लिए रवाना किया गया।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Join Our WhatsApp Community