मणिपुर (Manipur) में दो महिलाओं (Women) को निर्वस्त्र (Nude) घुमाने और सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के मामले की जांच (Investigation) अब सीबीआई (CBI) ने अपने हाथ में ले ली है। पिछले दिनों राज्य सरकार (State Government) ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। पिछले तीन महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ और लोगों में गुस्सा भर गया।
अब गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने मणिपुर पुलिस से जांच अपने हाथ में लेते हुए नई एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में धारा 153A, 398, 427, 436, 448, 302, 354 और 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इस विषय पर होगी चर्चा
8 आरोपी गिरफ्तार
महिला को निर्वस्त्र करने की यह घटना 4 मई को हुई थी। इसका वीडियो घटना के दो महीने बाद 19 जुलाई को वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया और 20 जुलाई को पहली गिरफ्तारी की। इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आशंका है कि वीडियो उसी के मोबाइल से बनाया गया है। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। अब गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज की है।
गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ
मणिपुर में हिंसा के मामलों की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही थी। इसके लिए सीबीआई ने पहले ही इन मामलों में लोगों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन अब महिलाओं के साथ अत्याचार, दुराचार और सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले की जांच भी उनके अधीन आ गई है। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी अब इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ करेगी और दोषियों को सजा दिलाने का काम करेगी।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे