मुंबई (Mumbai) के चाबड़ हाउस (Chabad House) पर एक बार फिर आतंकी हमले (Terrorist Attack) का साया मंडरा रहा है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को मिले खुफिया इनपुट के बाद कोलाबा स्थित इस घर की सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई है। मुंबई 26/11 के आतंकी हमले (Terrorist Attack) में भी इस इमारत को हमले का दंश झेलना पड़ा था।
मुंबई पुलिस ने कुछ खुफिया इनपुट मिलने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में स्थित इस यहूदी इमारत की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। महाराष्ट्र एटीएस ने कुछ दिन पहले मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी को पुणे पुलिस से हिरासत में लिया था और मामले की जांच कर रही थी और इस जांच के दौरान पुलिस को उनके पास से चाबड़ हाउस की गूगल इमेज मिली, इसलिए पुलिस ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में स्वातंत्र्यवीर सावरकर चेयर का आरंभ, केंद्रीय सूचना आयुक्त के हाथों उद्घाटन
क्या है चाबड़ हाउस?
चाबड़ हाउस यहूदी समुदाय के लोगों के लिए एक सामुदायिक केंद्र है, जहां यह अपने समुदाय के लोगों को हर तरह की सामाजिक सुरक्षा और सहायता प्रदान करता है। चाहे वह बच्चों के लिए शिक्षा हो, युवाओं के लिए रोजगार हो, या बूढ़ों के लिए धार्मिक और स्वास्थ्य सहायता हो। एक तरह से चाबड़ हाउस यहूदी समुदाय का केंद्र बिंदु है।
26/11 हमले में चाबड़ हाउस निशाने पर
26/11 हमले के दौरान भी चाबड़ हाउस को निशाना बनाने की कई वजहें थीं लेकिन पहली वजह थी इजरायल को सबक सिखाना। दरअसल, इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बहुत पुराना है, लेकिन मध्य पूर्व में इजराइल से जीतना संभव नहीं था, इसलिए भारत में हमले के समय खास तौर पर इजराइल को संदेश देने के लिए यहां हमला किया गया था।
दूसरा मुख्य कारण यह है कि अमेरिका, यूरोप और इजराइल से बड़ी संख्या में लोग यहां अपना समय बिताते हैं। ऐसे में उसे मारकर दुनिया भर की मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचना था। गौरतलब है कि मुंबई हमलों में कुल 174 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Join Our WhatsApp Community