पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने मुहर्रम के दिन मंदिरों के चारो ओर बैरिकेडिंग करा दी। इसके बाद प्रकरण को नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने उठाया। यह कार्रवाई ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र में भी की गई है।
पश्चिम बंगाल में मोहर्रम पर निकलने वाली ताजिया जुलूस के लिए कई जगहों से मंदिरों को बांस से घेरने और ढकने के वीडियो सामने आए। से लेकर राज्य प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शनिवार सुबह मालदा के कालियाचक इलाके में दुर्गा मंदिर को घेरने का वीडियो वायरल हुआ था।
This shocking visual has emerged from Kaliachak, Malda district; West Bengal, wherein a Durga Temple has been blocked & barricaded by the Police on the eve of Muharram.
I bet no Muharram Organising Committee of that area could have demanded such a step which would offend the… pic.twitter.com/r4yi5L6vwb
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July 29, 2023
जिसके बाद शाम के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में भी एक मंदिर को बांस से चारों तरफ से घेरने का वीडियो सामने आया। इसे ट्विटर पर डालकर नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने राज्य प्रशासन की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने लिखा है कि कुख्यात डायमंड हार्बर मॉडल का एक और बदनाम संस्करण। मुहर्रम जुलूस के लिए धर्मनिरपेक्ष सांसद के निर्वाचन क्षेत्र में मंदिरों की बैरिकेडिंग कर दी गई है।
Another disreputable edition of the infamous Diamond Harbour Model.
Temples have been barricaded in the Secular MP's Constituency for Muḥarram processions.
I wonder why the scales always get tilted one way, when Secularism is worn as an armband ? pic.twitter.com/xshb7lYjbw
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) July 29, 2023
ये भी पढ़ें – मणिपुर की अस्थिरता में विदेशी एजेंसियों का हाथ, पूर्व सेना प्रमुख ने किया उस देश का भी खुलासा
Join Our WhatsApp Community