महाराष्ट्र सरकार ने लद्दाख में बनने वाले कारगिल विजय के ‘त्रिशूल युद्ध स्मारक’ के लिए तीन करोड़ रुपये का चेक सेना को सौंपा है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देश के लिए लड़ने वाले हर सैनिक साथ खड़े रहने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते कहा कि महाराष्ट्र सरकार ऐसे किसी भी मामले में हमेशा भारतीय सेना के साथ है। हमें महाराष्ट्र की गौरवशाली सैन्य परंपरा और भारतीय सेना पर गर्व है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने देश के लिए युद्ध करते शहीद हुए जवानों के परिवारों को प्रत्यक्ष रूप में भारी आर्थिक संबल प्रदान किया गया था। फडणवीस ने कहा कि मुझे गर्व है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सैनिक अधिकारियों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और इस सहयोग के लिए कोशिश करने करने वाले भाजपा विधायक श्रीकांत भारतीय सहित भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल एचके कहकोन, ब्रिगेडियर अचलेश शंकर, लेफ्टिनेंट कर्नल एसके सिंह और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें – शिवसेना के संजय पर प्रियंका का पलटवार
Join Our WhatsApp Community