नगला सिंधी पुलिस ने सोमवार को आगरा के युवक की हुई गोली मारकर हत्या का खुलासा किया है। युवक की हत्या उसके सगे बहनोई ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से गोली मारकर की थी। पुलिस ने सोमवार को तीनों भाइयों को गिरफ्तार किया है। हत्या की पृष्ठभूमि में करोड़ों की संपत्ति का लालच सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जुलाई की सुबह कार से एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की शिनाख्त आगरा के महुआ खेड़ा निवासी धर्मवीर के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना नगला सिंघी पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने लांघई निवासी राजेश उसके भाई अक्षय और योगेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने साले धर्मवीर की हत्या सुनियोजित ढंग से गोली मारकर करना स्वीकार किया है। हत्यारोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे, खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक फ्लाइट की एयर इंडिया टिकट की छाया प्रति, तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक गाड़ी अर्टिगा बरामद की है।
एएसपी सिटी ने बताया पूछताछ में हत्यारोपित राजेश ने हत्या की बात स्वीकारी है। उसने बताया कि योगेश का साला धर्मवीर जिसके हिस्से में जो जमीन आ रही है, वह करोड़ों की है। उसके पास काफी पैसे हैं, वह अपने परिवार में इकलौता लड़का है। उसकी दो बहने हैं, बड़ी बहन उमा अभियुक्त योगेश को ब्याही है। दूसरी बहन शशि की शादी की बात मेरे भाई अक्षय से चल रही थी। इसके बाद मन में विचार आया कि धर्मवीर की हत्या कर दी जाए तो इसके बाद सारी जमीन व पैसा हमारे घर में आ जाएगा। इसलिए हम तीनों भाइयों ने मिलकर योजना बनाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – लोगों की ताकत और सीमाओं को आंकने में माहिर थे मदनदास देवी, जानें कैसे याद किए गये राष्ट्रवादी चिंतक
Join Our WhatsApp Community