स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस सिपाही हुआ सस्पेंड

गोरखपुर में कैंट पुलिस स्टेशन में तैनात एक कांस्टेबल को रील बनाना महंगा पड़ गया।

300

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में पुलिस की वर्दी (Police Uniform) में ड्यूटी के दौरान रील (Reel) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करने वाले सिपाही (Constable) को सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, पहले भी कई बार वर्दी में पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। लेकिन ये सिलसिला जारी है और सोशल मीडिया पर ऐसी कई रील्स और वीडियो देखी जा सकती हैं जो वर्दी पहने पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए गए हैं। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने निर्देश जारी कर वर्दी में किसी भी तरह का वीडियो आदि बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने पर रोक लगा दी है।

यह मामला गोरखपुर के कैंट पुलिस स्टेशन (Cantt Police Station) से सामने आ रहा है। यहां तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार चौहान (Constable Sandeep Kumar Chauhan) की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसकी जानकारी शनिवार रात एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को हुई। इसके बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कांस्टेबल संदीप वर्दी में हेलमेट पहनकर स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए रोड पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल, कई आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

कांस्टेबल निलंबित
सिपाही के बगल में गाड़ी चलाते हुए उनका एक साथी मोबाइल से वीडियो बना रहा है। फिर इस वीडियो में संदीप ने बैकग्राउंड में गाना डाला और फिर लोकप्रियता हासिल करने के लिए इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं एसएसपी ने रील की जांच कराई तो जानकारी सामने आई कि संदीप ने वर्दी में 10 से ज्यादा रील बनाकर अपने अकाउंट से शेयर की है। मिली जानकारी के अनुसार, जांच के बाद ही पुलिस महानिदेशक के निर्देशों की अनदेखी करने पर सिपाही संदीप को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच सीओ कैंट को सौंपी गई है।

देखें यह वीडियो- कोई घोटाला करेगा तो जेल उसका इंतजार कर रहा है: सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.