मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग (Mumbai-Nagpur Prosperity Highway) पर दुर्घटनाएं (Accidents) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की रात ठाणे जिले (Thane District) के शाहपुर तहसील (Shahpur Tehsil) के सरलांबे (Sarlambe) में पुल के काम के दौरान एक गर्डर मशीन (Girder Machine) गिर गई। इस हादसे में 17 मजदूरों (Workers) की मौत हो गई और चार से पांच लोग घायल (Injured) हो गए हैं।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की विशेषज्ञों से जांच कराने के आदेश दिए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
Pained by the tragic mishap in Shahapur, Maharashtra. My deepest condolences to the families of those who lost their lives. Our thoughts and prayers are with those who are injured. NDRF and local administration are working at the site of the mishap and all possible measures are…
— PMO India (@PMOIndia) August 1, 2023
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्रः समृद्धि महामार्ग पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरी, 17 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शाहपुर सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग पर आधी रात को क्रेन गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने मृत मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है और मुख्यमंत्री ने घायलों का तुरंत सरकारी खर्चे पर इलाज कराने के निर्देश दिये हैं।
शहापूर सरलांबे येथे समृध्दी महामार्गावर मध्यरात्री क्रेन कोसळून झालेल्या दुर्दैवी अपघात हा अत्यंत दुर्दैवी आणि दुःखदायक आहे. या दुर्घटनेत आत्तापर्यंत १७ जण मरण पावले आहेत. मृत कामगारांच्या कुटुंबिंयांना प्रत्येकी पाच लाख रुपये मदतीची घोषणा केली असून जखमींवर तातडीने शासकीय खर्चाने…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 1, 2023
देखें यह वीडियो- कोई घोटाला करेगा तो जेल उसका इंतजार कर रहा है: सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community