शाहपुर हादसा: उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को मिलेगी मदद

शाहपुर तालुका के सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग पर काम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।

208

मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग (Mumbai-Nagpur Prosperity Highway) पर दुर्घटनाएं (Accidents) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की रात ठाणे जिले (Thane District) के शाहपुर तहसील (Shahpur Tehsil) के सरलांबे (Sarlambe) में पुल के काम के दौरान एक गर्डर मशीन (Girder Machine) गिर गई। इस हादसे में 17 मजदूरों (Workers) की मौत हो गई और चार से पांच लोग घायल (Injured) हो गए हैं।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की विशेषज्ञों से जांच कराने के आदेश दिए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्रः समृद्धि महामार्ग पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरी, 17 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शाहपुर सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग पर आधी रात को क्रेन गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने मृत मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है और मुख्यमंत्री ने घायलों का तुरंत सरकारी खर्चे पर इलाज कराने के निर्देश दिये हैं।

देखें यह वीडियो- कोई घोटाला करेगा तो जेल उसका इंतजार कर रहा है: सीएम योगी 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.