यू ट्यूब का नया फीचर आपको कर देगा ब्लॉक, जानते हैं क्यों?

यू ट्यूब पर वैश्विक रूप से करोड़ो दर्शक प्रति क्षण वीडियो देखते रहते हैं। इसका आर्टिफीशियल इन्टेलिजेन्स (AI) लोगों की चयन और खोज को पढ़ता और उन्हें वैसे ही वीडियो के सुझाव भेजता है। यह मनोरंजन, ज्ञान, शिक्षा समेत बहुत सारे विषयों को अपने में समेटे हुए है।

287
यू ट्यूब

यू ट्यूब (You Tube) पर वीडियो देखना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। लोग यात्रा में, कार्यालय से लौटते हुए, गृहिणियां घर में, बच्चे खेल खेल में और तो और पढ़ाई के लिए भी यू ट्यूब का उपयोग करते हैं। यू ट्यूब को इसकी ऐवज में व्यूज (You Tube Views) मिलते हैं, जिसमें बीच बीच में विज्ञापन (Advetisement) भी दिया जाता है। यह विज्ञापन बहुत से लोग ब्लॉकर (Advertisement Blocker) के माध्यम से रोक देते हैं, बजाए इसके की इस स्किप कर दिया जाए। ऐसे लोगों के लिए अब यू ट्यूब नया फीचर लाया है।

यू ट्यूब ग्राहकों के लिए एक तीन चरणीय नियमावली पर कार्य कर रहा है। एंड्राइड अथॉर्टी (Android Authority) द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार यह नियमावली बन रही है। इसमें यू ट्यूब ऐसे उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक कर देगा, जो तीन वीडियो के विज्ञापन ब्लॉकर ऑन करके देखेंगे। इस ब्लॉक की अवधि कितनी होगी अभी इस पर स्पष्टिकरण आना है। इसलिए यू ट्यूब पर वीडियो देखने वालों को अब विज्ञापन ब्लॉकर हटाना होगा।

ये भी पढ़ें – जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के नए कप्तान, बीसीसीआई ने जारी की आयरलैंड दौरे की लिस्ट

विज्ञापन फ्री वीडियो के लिए सलाह
यदि किसी वीडियो दर्शक को विज्ञापन मुक्त वीडियो ही देखना हो तो उसके लिए यू ट्यूब ने एक प्लान शुरू किया है। इसके लिए यू ट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले लीजिये 129 रुपए प्रति माह भरिये और यू ट्यूब के सभी वीडियो विज्ञान मुक्त देखिये।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.