प्रधानमंत्री ने झारखंड, ओडिशा और बंगाल के सांसदों को दिया जीत का मंत्र, इस तिथि तक चलेगा बैठक का दौर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सांसदों को इस बार पहले से भी ज्यादा सीटें जीतने का मंत्र दिया।

223

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। उन्होंने 31 जुलाई को देर शाम भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ सांसदों के साथ पहली बैठक की। बैठक में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सांसदों के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। ये बैठकें 10 अगस्त तक जारी रहेंगी।

25 वर्ष में भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सांसदों को इस बार पहले से भी ज्यादा सीटें जीतने का मंत्र दिया। अगले 25 साल में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य भी रखा। बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बताया कि ये पार्टी की आंतरिक बैठकें हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए के 25 वर्ष पूरे होने पर यह बैठक हुई है। एनडीए 25 वर्षों से देश की सेवा कर रहा है। देश के विकास में एनडीए की महत्वपूर्ण भूमिका है।

नूंह के शिव मंदिर में सांसत में पड़ गईं हजारों जिंदगियां, भगवान बनकर आए पुलिस वाले

10 अगस्त तक चलेगा बैठकों का दौर
उल्लेखनीय है कि एनडीए सांसदों की अगली बैठक 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश (काशी, गोरखपुर और अवध), तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप के लिए होगी। इसके बाद 3 अगस्त को एक और बैठक होगी, जिसमें बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर चर्चा होगी। 8 अगस्त की बैठक राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के लिए होगी। वहीं 9 अगस्त को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, गुजरात, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के लिए बैठक होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.