मेवात हिंसा में घायल बजरंग दल के संयोजक की मौत

नूंह उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 116 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 26 एफआईआर दर्ज हुई हैं। हिंसा के दौरान 60 लोग घायल हुए हैं।

261

मेवात हिंसा के दौरान घायल हुए बजरंग दल के संयोजक प्रदीप शर्मा की बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 31 जुलाई को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जा रही थी, उसी दौरान अराजक तत्वों की भीड़ ने यात्रा पर हमला बोल दिया था। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर ने बताया कि हिंसा के दौरान प्रदीप शर्मा उस समय घायल हुए जब पुलिस अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें आ रही थी।

वहीं, मंगलवार देर रात गुरुग्राम टीकली रोड बादशाहपुर में आगजनी की घटना हुई। बताया जा रहा है कि कुछ दंगाइयों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। नूंह उपायुक्त प्रशांत पवार ने बताया कि बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 116 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 26 एफआईआर दर्ज हुई हैं। हिंसा के दौरान 60 लोग घायल हुए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में शांति है और सुरक्षा के मद्देनजर गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। मेवात में पुलिस बल की 14 कंपनियां फील्ड में गश्त कर रही हैं। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 6 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

गुरुग्राम में हुई अप्रिय घटनाओं को मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस ने साउथ रेंज में 9 एफआईआर अभी तक दर्ज की हैं। डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी भी की जाएगी। वहीं, गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक गुरुग्राम में स्थिति सामान्य है। ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम जनता के लिए तैनात की गई हैं, ताकि आम जनता को परेशानी न हो।

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ने कहा कि नूंह में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। नूंह की घटना में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल हैं। हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से भेजी गई हैं। 14 यूनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई हैं। षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है। किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें – कोयंबटूर बम धमाका प्रकरण में गिरफ्तारी, आईएसआईएस से संबद्ध है आरोपी मोहम्मद

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.