कांग्रेस की मुखपत्रिका शिदोरी पर कार्रवाई का मुहूर्त निकल गया है। सत्ता में वापस लौटी भाजपा शिवसेना युति सरकार ने इसकी सुध ले ली। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान सभा के सत्र में घोषित किया है कि, स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर अवमानास्पद लेख लिखनेवाली कांग्रेस की जहरीली पत्रिका शिदोरी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देवेंद्र फडणवीस की घोषणा के साथ ही स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर की मांग को न्याय मिलने की आस जग गई है।
स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantryaveer Savarkar) के अवमान को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) की पत्रिका शिदोरी (Shodori) पर कार्रवाई को लेकर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक (Swatantryaveer Savarkar Rashtriya Smarak) के (Chairmen) कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर (Ranjit Savarkar) लगातार कार्रवाई किये जाने की मांग करते रहे हैं। महाविकास आघाड़ी सरकार (MVA) के काल में कांग्रेस के मुखपत्र शिदोरी ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर अवमानास्पद टिप्पणियां की थी। इसके लिए कांग्रेसी मुखपत्र पर न्यायिक कार्रवाई की जाए, इसके लिए 3 जनवरी, 2020 को स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर के नेतृत्व में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक का प्रतिनिधि मंडल तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को मिलने गया था। परंतु, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बिना मिले ही बाहर चले गए, जिसके बाद रणजीत सावरकर ने मुख्यमंत्री सचिवालय में अपने शिकायत पत्र को दिया। साढ़े तीन वर्षों बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अवमान प्रकरण पर कार्रवाई की घोषणा की है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर पर अवमानास्पद टिप्पणी करनेवाली शिदोरी पत्रिका पर कार्रवाई की घोषणा स्वागतेय है। इसके साथ ही मेरी मांग है कि, राहुल गांधी द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर के विरुद्ध अवमानास्पद टिप्पणियों पर जो शिकायतें की गई हैं, उस पर भी कार्रवाई की जाए।
रणजीत सावरकर – स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पौत्र
ये भी पढ़ें – आईएनएस हंसा पर समुद्री राफेल प्रशिक्षण स्क्वाड्रन बनाएगी नौसेना
Join Our WhatsApp Community