झमाझम बारिश के बाद मिली गर्मी से राहत, लेकिन बढ़ गई ये परेशानी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 4 से 7 तक अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

174

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में 4 अगस्त की सुबह तड़के हुई दो घंटे की बारिश ने एक पखवाड़े से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाई। इस बारिश ने मुरादाबाद नगर निगम के नाले सफाई के दावों की पोल खोल दी। कालोनी व मोहल्लों की गलियों के साथ सड़कें पानी से लबालब भर गई।

दो घंटे झमाझम बारिश
तेज हवाओं के साथ 3 अगस्त की देर रात्रि आसमान में बिजली चमकने शुरू हो गई थी। 4 अगस्त की सुबह पांच बजे बिजली की कड़कड़ाहट के साथ भीषण बारिश शुरू हो गई। लगभग दो घंटे झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वही महानगर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। पिछले 15 दिन में मुरादाबाद का औसतन अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं औसतन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया।

एनआईए का पुलवामा जिले में कई स्थानों पर छापेमारी, जानिये क्या है मामला

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद में मौसम विभाग के प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि 4 से 7 तक मुरादाबाद में अच्छी बारिश होगी। इन चार दिनों में मुरादाबाद का औसतन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और औसतन न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। भीषण गर्मी से लोगों को तो राहत मिल जाएगी लेकिन गर्मी रहेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.