पालघर के पास चलती जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (Jaipur-Mumbai Express Train) में ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ जवान (RPF Man) ने अपनी एके-47 राइफल (AK-47 Rifle) से गोलीबारी (Firing) कर चार लोगों की हत्या (Murder) कर दी। इस घटना के बाद रेलवे (Railway) में हड़कंप मच गया। अब रेलवे बोर्ड ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है। अब आरपीएफ जवानों को ट्रेनों में ड्यूटी के दौरान एके-47 राइफल के साथ यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। इसके बजाय, वे अब पिस्तौल (Pistol) लेकर चलेंगे। आपको बता दें कि सेंट्रल रेलवे (Central Railway) और वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने इस फैसले को लेकर ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी (Train Escort Party) को निर्देश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि रेलवे ने यह फैसला 31 जुलाई को ट्रेन में हुए हादसे के बाद लिया है। आपको बता दें कि जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपनी ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल से चार लोगों की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की बहन और योगी आदित्यनाथ की बहन की हुई मुलाकात, हुई ये बात
पिस्टल लेकर यात्रा करेंगे आरपीएफ जवान
मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कमिश्नर ऋषि कुमार शुक्ल ने कहा, “हमने सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन के लिए यह आदेश जारी किया है। इसके अनुसार एस्कॉर्ट पार्टी अब एके-47 के बजाय अपने साथ पिस्टल लेकर जाएगी।” वहीं, ” पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफलें आवंटित करने के खिलाफ भी आदेश जारी किए हैं। अब एस्कॉर्ट पार्टी को पिस्टल के साथ यात्रा करनी है।
जल्द ही रेलवे के सभी मंडलों में यह आदेश जारी किया जाएगा
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे के सभी डिवीजनों के लिए इसी तरह के निर्देश जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, आरपीएफ टीम को आतंकवादी हमले से बचाव के लिए स्टेशनों पर और नक्सली क्षेत्रों जैसे उच्च जोखिम वाले मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में एके-47 जैसे हथियारों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
देखें यह वीडियो- धर्म के बारे में बोलने वाले होते कौन हैं राहुल
Join Our WhatsApp Community