उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) के भोजीपुरा इलाके (Bhojipura Area) में अवैध (Illegal) रूप से चल रहे एक मदरसे (Madrassa) में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस प्रशासन (Police Administration) के अधिकारियों ने गुरुवार (4 अगस्त) की सुबह गांव रूपपुर में स्थित अवैध मदरसे को बुलडोजर (Bulldozer) से ध्वस्त करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मदरसा सरकारी स्कूल की जमीन पर बनाया गया था। यह कार्रवाई से पुरे इलाके में खलबली मच गयी है।
जानकारी के अनुसार, भोजीपुरा इलाके के गांव रूपपुर में पांच साल से नूरी मदरसा संचालित था। किसी ने प्रशासन से गोपनीय शिकायत कि यह मदरसा सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से बना है। इस पर जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। प्रशासन की ओर से मदरसा संचालकों को इसका नोटिस जारी किया गया था।
बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
.
.
.
अवैध कब्जे पर योगी का एक्शन! #UttarPradesh #Bareilly #IllegalMadrassas #YogiGovernment pic.twitter.com/Dhlv6BqDd3— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 4, 2023
यह भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी का संबोधन उचित नहीं’, क्या है सर्वोच्च न्यायालय के सर्वेक्षण का अर्थ?
गुरुवार को सुबह ही नबावगंज के एसडीएम राजेश चंद्रा और सीओ फोर्स के साथ रूपपुर गांव पहुंच गए। अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण में चार बुलडोजर लगाए गए और मदरसे की इमारत को जमींदोज कर दिया। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान दो प्लाटून पीएसी, सीओ नवाबगंज, सीओ मीरगंज और कई पुलिस स्टेशन की फोर्स तैनात रही।
देखें यह वीडियो- शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर उत्तर प्रदेश में काम हुआ: सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community