प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार (4 अगस्त) को एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) टल गया। एक किसान (Farmer) की सूझबूझ से हजारों लोगों की जान बच गई। प्रयागराज (Prayagraj) से लखनऊ (Lucknow) के बीच चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस (Ganga Gomti Express) शुक्रवार को लखनऊ आते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।
एक किसान की सूझबूझ से ट्रेन टूटी पटरी पर जाने से बच गई। लाल गोपालगंज (Lal Gopalganj) के भोला का पुरा निवासी बब्बू किसान (Babbu Farmer) हैं। जब उन्होंने पटरी टूटी देखी तो तुरंत कार्रवाई की। बब्बू किसान के गमछा लहराने से बड़ा हादसा टल गया।
प्रयागराज: टला बड़ा हादसा, पलटने से बची गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन
.
.
.
लाल गोपालगंज स्टेशन से पहले पिलर नंबर 26/6 के पास रेल पटरी टूटी मिलीकिसान ने गमछा लहराकर ट्रेन रुकवाई#Farmer #GopalganjStation #Prayagraj #GangaGomtiExpress #Train pic.twitter.com/9xd3BBUNtg
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 4, 2023
यह भी पढ़ें- राम मंदिर: लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे श्रद्धालु, भीड़ को संभालना बड़ी चुनौती!
बब्बू रोजाना की तरह शुक्रवार को भी धान की फसल देखने के लिए खेत में गया था। इसी दौरान उनकी नजर टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर पड़ी। अचानक प्रयागराज की ओर से गंगा गोमती को आता देख वह ट्रेन रोकने के लिए चिल्लाने लगा। उसने अपने सिर पर बंधा लाल गमछा खोला और हाथ में पकड़ी हुई छड़ी पर बाँधकर लहराने लगा। खतरे को भांपते हुए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और ट्रैक का निरीक्षण किया तो ट्रैक पर दरार दिखी।
बब्बू की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई
अगर ट्रेन अपनी रफ्तार से यहां से गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलकर्मियों समेत यात्रियों ने बब्बू की सूझबूझ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि लालगोपालगंज और रामचौरा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक क्रैक होने की सूचना है।
देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
Join Our WhatsApp Community