बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर आर्ट डायरेक्टर (Art Director) नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant Desai) ने 2 अगस्त को अपने ही एनडी स्टूडियो (ND Studio) में आत्महत्या (Suicide) कर ली। जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। शुक्रवार (4 अगस्त) को उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है। वहीं, खबर है कि इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया है। नितिन की पत्नी नेहा की शिकायत के आधार पर लोन की वसूली (Loan Recovery) करने वालों के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है।
कला निर्देशक नितिन देसाई आत्महत्या मामले में खालापुर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नितिन देसाई की पत्नी नेहा देसाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। नेहा ने पुलिस को बताया कि ईसीएल फाइनेंस कंपनी और एडलवाइस ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा कर्ज वसूली को लेकर बनाए जा रहे मानसिक दबाव के कारण नितिन देसाई ने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : विधानसभा में विपक्ष के हंगामें पर सीएम ने कसा तंज, कह दी ये बात
ये धाराएँ लगी हुई हैं
नेहा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ईसीएल फाइनेंस कंपनी और एडलवाइस के अधिकारियों समेत 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है, खालापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर नितिन देसाई पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए आमिर खान, संजय लीला भंसाली, मनोज जोशी, सोनाली कुलकर्णी, आशुतोष गोवारिकर जैसे कई लोग पहुंचे।
देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
Join Our WhatsApp Community