उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हुआ। थाना सहपऊ क्षेत्र (Police Station Sahpau Area) में बीती रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) और डंपर (Dumper) में हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल (Injured) हैं।
सादाबाद-जलेसर रोड पर सहपऊ क्षेत्र में नलगा ब्राह्मण के पास शुक्रवार (4 जुलाई) की देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली कैंटर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। कैंटर चालक वहां से भाग गया। हादसे में करीब दर्जनभर श्रद्धालु घायल हैं। बता दें कि पांच लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। घायलों को आगरा और अलीगढ़ रेफर किया गया है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- जानिए महानगरों में पेट्रोल,डीजल के भाव
ट्रैक्टर-ट्रॉली से मथुरा जा रहे थे श्रद्धालु
एटा जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के गांव गढ़िया मौजपुर से श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्राली शुक्रवार की रात्रि को मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। ग्रामीणों के साथ आगरा, फिरोजाबाद क्षेत्र के उनके रिश्तेदार भी थे।
जलेसर-सादाबाद रोड पर सहपऊ क्षेत्र में नगला ब्राह्मण के पास सादाबाद की तरफ से आ रहे कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। कैंटर चालक वहां से गाड़ी को भगाकर ले गया। इधर टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे पलट गए। इसमें 25 से अधिक लोग सवार थे। यह लोट ट्रैक्टर-ट्राली में दब गए।
टक्कर के बाद मची चीख-पुकार
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सहपऊ, सादाबाद और अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों को ट्रैक्टर-ट्राली से निकालने में जुट गए। एंबुलेंस आने में देरी होने पर सीओ और पुलिस की गाड़ियों से घायलों को सीएचसी सादाबाद भिजवाया गया। यहां से गंभीर हालत होने पर अलीगढ़ और आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। एसडीएम संजय सिंह, सीओ गोपाल सिंह समेत कई थानों की पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे रहे।
देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
Join Our WhatsApp Community