असम के 56 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, इतनी आएगी लागत

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूसी रेलवे के कुल 91 स्टेशनों का चयन किया गया है। इनमें से 56 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला 6 अगस्त को रखी गई।

284

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ ही असम के 56 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन में बदलने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर लामडिंग मंडल के अधीनस्थ 15 रेलवे स्टेशनों का भी शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर राजधानी गुवाहाटी के नारंगी रेलवे स्टेशन पर एक भव्य शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिस्व सरमा की मौजूदगी में इस कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेशन का शिलान्यास किया।

600 करोड़ की आएगी लागत
कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री ने बताया कि 600 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को भी अत्याधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे एवं असम सरकार के पदाधिकारी मौजूद थे। इस योजना के तहत पुनर्विकास के लिए अब तक भारतीय रेल के 1309 स्टेशनों का चयन किया गया है।

पूसी रेलवे के कुल 91 स्टेशनों का चयन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूसी रेलवे के कुल 91 स्टेशनों का चयन किया गया है। इनमें से 56 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला 6 अगस्त को रखी गई। 56 स्टेशनों में असम के 32 स्टेशन, त्रिपुरा के 03 स्टेशन, पश्चिम बंगाल के 16 स्टेशन, बिहार के 03 स्टेशन और नगालैंड एवं मेघालय के एक-एक स्टेशन है। पूसी रेलवे के अधीन 91 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें 1960 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग इन 56 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए किया जाएगा।

आकांक्षाओं और विरासत के प्रतीक बनेंगे अमृत रेलवे स्टेशन -पीएम मोदी

इन स्टेशनों को किया जाएगा अपग्रेड
अमृत भारत योजना के तहत लामडिंग मंडल में लामडिंग रेलवे स्टेशन (40 करोड़ रुपये), अरुणाचल (29.2 करोड़ रुपये), कुमारघाट (30.24 करोड़ रुपये), धर्मनगर (32.6 करोड़ रुपये), न्यू करीमगंज (30.82 करोड़ रुपये), उदयपुर (33.82 करोड़ रुपये), न्यू हाफलोंग (35 करोड़ रुपये), लंका (30.1 करोड़ रुपये), होजाई (30.1 करोड़ रुपये), जागीरोड (31.18), चापरमुख (31.87 करोड़ रुपये), नारेंगी (33.23 करोड़ रुपये), डिफू (32 करोड़ रुपये), सरूपथार (31 करोड़ रुपये) तथा डीमापुर (266.66 करोड़ रुपये) की लागत से अपग्रेड किया जाना है। प्रधानमंत्री ने इस अमृत भारत स्टेशन के माध्यम से रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने और यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करने की पहल की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.