पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित मातोश्री में 4 फीट लंबा कोबरा पाया गया है। 1.30 बजे सांप पाए जाने के बाद शिवसैनिकों की ओर से वन्यजीव संरक्षण और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।मातोश्री के पार्किंग की जगह पर कोबरा को देखा गया। कोबरा को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।
यह भी पढ़ें – मलेशिया को 5-0 से हराने के बाद हरमनप्रीत सिंह ने कही ये बात –
यह है मामला
सूत्रो के अनूसार, पानी की टंकी के पीछे कोबरा सांप छिपा हुआ मिला रेस्क्यू टीम ने कोबरा को फंसाया और पकड़कर कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। कोबरा की लंबाई चार फीट बताई गई जो कि जहरीली कोबरा प्रजाति का बताया गया। यह घातक काटे जाने के लिए जाना जाता है। कोबरा की लंबाई चार फीट थी जो कि जहरीली कोबरा प्रजाति का है। सांप को देखने के लिए उद्धव ठाकरे और उनके बेटे तेजस ठाकरे भी अपने आवास से बाहर आ गए थे। वन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी गई थी।