दिल्ली वाले रहें सतर्क, तेजी से फैल रहा डेंगू; अब तक के आंकड़े डराने वाले हैं!

दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 105 मामले सामने आए। इस साल अब तक कुल 348 मामले सामने आए हैं।

199

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बाढ़ के बाद अब डेंगू (Dengue) तेजी से फैल रहा है। हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते ही डेंगू के 105 मामले सामने आए हैं। दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने डेंगू को लेकर ये आंकड़े जारी किए हैं। वहीं नगर निगम ने आगे बताया कि इस साल अब तक कुल 348 मामले सामने आए हैं। इस वेक्टर जनित बीमारी से लोगों को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है।

बता दें कि इस साल जुलाई महीने में डेंगू के सिर्फ 121 मामले सामने आए थे, लेकिन अगस्त महीना शुरू होते ही डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली नगर निगम ने सोमवार (7 अगस्त) को आंकड़े जारी कर बताया है कि महीने की शुरुआत में 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि बढ़ते आंकड़े लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की नफरत की दुकान में चीनी सामान? निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

अप्रैल में 18 मामले आए
बता दें कि इससे पहले जून में डेंगू के सिर्फ 40 मामले सामने आए थे, जबकि मई महीने में 23 और अप्रैल में सिर्फ 18 मामले दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले साल इस महीने तक डेंगू के केवल 174 मामले दर्ज किये गये थे। जबकि साल 2021 में 55 और 2020 में डेंगू के 35 मामले दर्ज किए गए।

देखें यह वीडियो- अंबादास दानवे vs संदीपन भुमरे 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.