उद्धव ठाकरे पर गरजे चंद्रशेखर बावनकुले, कही ये बड़ी बात

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना 2024 तक दिखेगी नहीं।

236

2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले महाराष्ट्र (Maharashtra) में खूब बयानबाजी देखने को मिल रही है। इस बीच भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने कहा है कि 2024 तक उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना नजर नहीं आएगी। फेसबुक (Facebook) पर सरकार चलाने वाले उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) पर टिप्पणी कर अपना कद बढ़ाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने कल एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत टिप्पणी की है, जो स्वीकार्य नहीं है। ये जनता और भाजपा को स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस पर टिप्पणी करते हैं। इसके जरिए उद्धव ठाकरे अपना कद बढ़ाना चाहते हैं। अपना महत्व बढ़ाने के लिए उद्धव ठाकरे नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बोलते हैं। हम 13 करोड़ जनता के लिए देवेंद्र फडणवीस को बधाई देते हैं।’ उन्होंने एकनाथ शिंदे और अजित पवार से विकास की बात की। महाराष्ट्र में विकास सरकार बनी है। उस पर उद्धव ठाकरे सरकार को कोस रहे हैं। जो व्यक्ति अपनी पार्टी नहीं संभाल सका, जो अपनी सरकार नहीं चला सका, ढाई साल में केवल दो बार मंत्रालय गया, फेसबुक पर सरकार चलाई, अब वह अपना कद बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।”

यह भी पढ़ें- दिल्ली वाले रहें सतर्क, तेजी से फैल रहा डेंगू; अब तक के आंकड़े डराने वाले हैं!

2024 तक नहीं दिखेगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना!
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे सपने में जी रहे हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे को सलाह देते हुए कहा, ‘आप जनता के बीच जाएं, जनता के बीच काम करें, उनकी पार्टी इधर-उधर जा रही है। आज भी कई शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया है। उनकी पार्टी छोटी होती जा रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव तक उनकी पार्टी नजर नहीं आएगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले जमकर बयानबाजी और सियासी उठापटक चल रही है।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.