मौसम विभाग के अनूसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कई इलाकों में अगले 7 दिन बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों मे बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनूसार उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। 9 से 13 अगस्त के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले महीने भी बहुत ज्यादा बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं, बिहार में 9 से 10 अगस्त के बीच हल्की और मध्यम से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 से 13 अगस्त के दौरान बहुत तेज बारिश हो सकती है।उत्तर-पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले 5 दिन बारिश की आशंका है. इसके अलावा, सेंट्रल, पश्चिम और दक्षिण भारत में अगले सात दिन लगातार बारिश होती रहेगी।
यह भी पढ़ें – सूर्यकुमार की तूफानी पारी से भारत को वेस्टइंडीज पर मिली बड़ी जीत –
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनूसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले 5 दिन बारिश की संभावना है।दक्षिण भारत में अगले सात दिन लगातार बारिश हो सकती है। राजस्थान में ऐसी स्थिति मानसून ट्रफ लाइन की सामान्य स्थिति से बदलने के चलते हो रही है।अंबेडकरनगर, बस्ती,बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।