ट्यूनीशिया से शरणार्थियों को लेकर इटली आ रही एक नाव पलटने से 41 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिसिली द्वीप के पास हुआ है। इसकी पुष्टि इटली की मीडिया में किया गया है। बचाव दल द्वारा बचाए गए चार शरणार्थी गुआना और आइवरी कोस्ट के हैं। चारों को तटरक्षक दल ने हिरासत में ले रखा है। सिसिली द्वीप अफ्रीका के करीब है और इसे शरणार्थियों की तस्करी के लिए जाना जाता है।
पिछले कुछ महीनों के दौरान शरणार्थियों को ट्यूनीशिया से इटली ले जा रही कई नौकाएं दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं। इटली के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष अब तक 93,000 से अधिक शरणार्थी इटली पहुंचे हैं। इटली में सबसे ज्यादा शरणार्थी गुआना, आइवरी कोस्ट, मिस्त्र और ट्यूनीशिया से पहुंचते हैं।
इटालवी प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी की दक्षिणपंथी सरकार ने तस्करी पर रोक लगाने के अभियान में शामिल होने के लिए यूरोपीय संघ को प्रेरित किया है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में शरणार्थी तस्करों के नावों के जरिये इटली पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बीएसएफ की पश्चिमी सीमा पर 11-17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट, ये है उद्देश्य
Join Our WhatsApp Community