भारतीय रिजर्व बैंक ने आम नगारिकों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद आज ये जानकारी दी। इससे पहले फरवरी 2023 में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बदलाव को मिलाकर मई 2022 से फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।
आरबीआई के इस फैसले से होम लोन, आटो लोन सहित खुदरा लोन अब महंगा नहीं होगा। समिति की बैठक के बाद आरबीआई गर्वनर ने कहा कि हमारी प्राथमिका महंगाई को रोकते हुए खुदरा महंगाई दर चार फीसदी करने में है। अभी महांगाई दर हमारे निर्धारण से ऊपर है। बता दें आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक 8 अगस्त से शुरू थी।
यह भी पढ़ें – ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे की मीडिया कवरेज पर आज आएगा आदेश
Join Our WhatsApp Community