स्वतंत्रता दिवस 43 कैदियों के लिए लेकर आएगा खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने लिया ये निर्णय

15 अगस्त हरियाणा के 43 कैदियों के लिए खुशखबरी लेकर आएगी। प्रदेश की खट्टर सरकार ने इनके लिए बड़ा निर्णय लिया है।

205

हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त को 43 कैदियों को विशेष छूट देते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 7 कैदियों , जिन्होंने बिना छूट के अपनी वास्तविक सजा का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है, को रिहा किया जाएगा।

66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर लिए कैदियों के लिए भी खुशखबरी
इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता कैदी, जिन्होंने वास्तविक सजा अवधि में से बिना छूट के दो-तिहाई या 66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर ली है, की सजा को भी कम कर दिया गया है। ऐसे 33 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छूट का लाभ देकर रिहा किया जाएगा।

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, बोले- सत्ता के भूखे ये लोग

जुर्माना नहीं भरने वाले कैदी भी होंगे रिहा
प्रवक्ता ने आगे बताया कि 3 ऐसे सजायाफ्ता कैदी हैं, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है, परन्तु वे गरीब होने के कारण जुर्माना देने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें भी विशेष छूट का लाभ देकर 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उक्त कैदियों को किसी भी न्यायालय द्वारा लगाए गए जुर्माने की राशि को अवश्य जमा करवाना होगा, अगर वे 15 अगस्त से पहले यह जुर्माना राशि जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.