भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक, जानिए क्या है प्रकरण?

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव अनीता श्योरण और संजय सिंह लड़ रहे हैं।

244

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने शुक्रवार (11 अगस्त) को भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष पद (President Post) के चुनाव (Election) पर रोक लगा दी। चुनाव को लेकर शनिवार (12 अगस्त) को ही वोटिंग होनी थी। राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योराण (Anita Sheoran) और कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के करीबी संजय सिंह (Sanjay Singh) डब्ल्यूएफआई प्रमुख पद के लिए मैदान में हैं।

हाल ही में पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई खिलाड़ियों ने भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। प्रदर्शन कर रहे पहलवान लगातार मांग कर रहे थे कि सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख पद से हटाया जाए।

यह भी पढ़ें- रतलाम में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वालों पर होगी एनएसए की कार्रवाई: नरोत्तम मिश्रा

महिलाएं अनीता श्योराण को डब्ल्यूएफआई बनाना चाहती है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए जंतर-मंतर पर दो महीने तक प्रदर्शन करने वाले छह पहलवान अनीता श्योराण का पक्ष ले रहे हैं। भाजपा नेता पर लगे यौन शोषण के आरोप में अनीता गवाह भी हैं।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान पहलवानों ने कहा कि उन्होंने मांग की है कि बृजभूषण सिंह के किसी भी रिश्तेदार को डब्ल्यूएफआई चुनाव में नहीं उतारा जाना चाहिए और इसका मतलब यह भी है कि उनके किसी करीबी को भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

देखें यह वीडियो- चुनावी हिंदू बनने की कोशिश न करें कमलनाथ: नरोत्तम मिश्रा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.