भीलवाड़ाः नाबालिग से गैंगरेप और भट्टी में जलाने के अब तक ‘इतने’ आरोपी गिरफ्तार

कोटडी क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में कोटड़ी थाने में मुकदमा नंबर 183/2023 दर्ज हुआ था।

166

भीलवाड़ा, नवगठित शाहपुरा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में पुलिस ने अब तक सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला भी शामिल है जिस पर शाहपुरा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव द्वारा बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सभी नामजद आरोपित पकड़े जा चुके है। न्यायालय ने सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे कोटड़ी पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने कहा कि कोटडी क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में कोटड़ी थाने में मुकदमा नंबर 183/2023 दर्ज हुआ था। गैंगरेप के संबंधित प्रकरण होने के कारण इस प्रकरण की जांच उनके द्वारा प्रारंभ की गई। जहां अनुसंधान के दौरान कुल 11 अभियुक्त इस प्रकरण में गिरफ्तार व निरूद्ध किए गए हैं। जो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं, उनमें छह पुरुष, दो महिलाएं, एक नाबालिग किशोर व दो नाबालिग किशोरियां है। प्रकरण के संदर्भ में अग्रिम अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस संवेदनशील मामले में शीघ्र से शीघ्र न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। इस मामले में कोटड़ी थाने में 376 डी, 302, 201, 120 बी तथा 5जी/6 पोक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज हुआ है।

मुंबई ब्लास्ट के अपराधी का बेटा गिरफ्तार,आईएसआईएस का मॉड्यूल ध्वस्त

महिला पर घोषित किया था इनाम
पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि एक महिला पूर्व में गिरफ्तार नहीं हो पाई। ऐसे में शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था व अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र में दबिश देखकर गीता नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जहा आज उनको न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उनको 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। जल्द ही इस मामले में पुलिस द्वारा न्यायालय में चार्जशीट पेश की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.