भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (Ayodhya Cantt-Delhi Express Train) का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस (Ayodhya Express) कर दिया है। यह जानकारी रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने दी है। रेल मंत्री ने बताया कि अयोध्या (Ayodhya) से दिल्ली (Delhi) तक चलने वाली ट्रेन संख्या 14205 का नाम बदल दिया गया है।
आपको बता दें कि अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली मशहूर अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम अब बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस कर दिया गया है। आपको यह भी बता दें कि वैसे तो अयोध्या से दिल्ली जाने के लिए कई ट्रेनें हैं। लेकिन यह एकमात्र ट्रेन है जो सीधे अयोध्या कैंट से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या कैंट तक जाती है।
रेल मंत्रालय ने 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अयोध्या एक्सप्रेस रखा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने इस ट्रेन का सिर्फ नाम बदला है। इस ट्रेन का नंबर-14205 नहीं बदला गया है। अब इस ट्रेन का नया नाम और नई पहचान अयोध्या एक्सप्रेस हो गई है।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आई कार; 5 लोगों की मौत
ट्रेन का किराया और रूट कितना है?
आपको बता दें कि पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट तक अयोध्या एक्सप्रेस का स्लीपर क्लास का किराया 350 रुपये है। सेकंड एसी के टिकट की कीमत 1355 रुपये है। जबकि, थर्ड एसी के टिकट की कीमत 950 रुपये है।
यह कितने समय में अयोध्या पहुंचेगी?
यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से अयोध्या कैंट के बीच का सफर 12 घंटे 55 मिनट में पूरा करती है। यह गाजियाबाद, हापुड, मोरादाबाद, रामपुर और बरेली में भी कई स्टॉप पर रुकती है। यह राजधानी दिल्ली से लखनऊ, बाराबंकी और दरियागंज होते हुए अयोध्या कैंट पहुंचती है।
20 साल से चल रही है ट्रेन
ट्रेन पिछले बीस वर्षों से चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया। परिणामस्वरूप, ट्रेन का नाम फैजाबाद-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस से बदलकर अयोध्या कैंट-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फैसला उस वक्त भी चर्चा का विषय रहा था। मौजूदा हालात को देखते हुए रेलवे ने अब इस ट्रेन का नाम अयोध्या एक्सप्रेस रख दिया है।
देखें यह वीडियो- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल, देखें पूरा वीडियो