स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, टाटा मेमोरियल अस्पताल और मुंबई अल्ट्रा के संयुक्त तत्वावधान में रक्दान शिबिर का आयोजन किया गया है।
स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, दादर में सुबह ध्वजारोहण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के साथ ही रक्तदान शिबिर का आरंभ होगा। रक्तदान करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है –
https://youtoocanrun.com/races/mumbai-ultra-blood-donation/
महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल के छात्र करेंगे संचलन
स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में ध्वजारोहण के बाद महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल के छात्र संचलन करेंगे। यह संचलन राष्ट्र भावना और स्वतंत्रता दिवस के प्रति लोगों में उत्साह उत्पन्न करने के लिए वर्षों से किया जाता रहा है। महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल ठाणे जिले के मुरबाड में स्थित है, जो स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर संचालित करते हैं। इस स्कूल की मूलभावना राष्ट्र को शिक्षित और प्रशिक्षित युवा उपलब्ध कराना है।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने की भारतीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की संकल्पना – शाह
रक्तदान शिबिर – 15 मिनटों का दान, बचाएं तीन जान
⇒ 15 अगस्त, 2023
⇒ समय – सबेरे 8 बजे से रात 8 बजे तक
⇒ स्थान – स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क, दादर, मुंबई
ऑनलाइन लिंक – https://youtoocanrun.com/races/mumbai-ultra-blood-donation/
Join Our WhatsApp Community