स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में स्वतंत्रता दिवस समारोह, पथ संचलन करेंगे महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल के छात्र

स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में होगा ध्वजारोहण किया जाएगा।

610
स्वातंत्र्यवीर सावरकर

स्वातंत्रता दिवस समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में मनाया जाएगा। सबेरे 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कर्नल(सेवानिवृत्त) नरेंद्रनाथ सूरी प्रमुख अतिथि हैं। इसके पश्चात महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल के छात्रों द्वारा पथ संचलन किया जाएगा।

77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day) भव्यता से स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक (Swatantryaveer Savarkar Rashtriya Smarak) में आयोजित किया गया है। इसमें ध्वजारोहण सबेरे 8.30 बजे किया जाएगा। जिसमें कर्नल (सेवानिवृत्त)नरेंद्रनाथ सूरी प्रमुख अतिथि हैं। इस अवसर पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर (ranjit Savarkar), कार्यवाह राजेंद्र वराडकर, सहकार्यवाह स्वप्निल सावरकर समेत बड़ी संख्या में सदस्य और सामान्य जन उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में मुरबाड के तलवली स्थित महाराष्ट्र मिलिट्री स्कूल के छात्रों द्वारा ध्वज को सलामी दी जाएगी और उसके पश्चात छत्रपति शिवाजी मार्ग परिसर में इन छात्रों द्वारा पथ संचलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समय इस प्रकार है…

77वां ध्वजारोहण समारोह
समय: प्रात: 8.30 बजे
स्थान: स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक,स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क, दादर

ये भी पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस के दिन करें ध्वज वंदन और रक्तदान, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में कार्यक्रम

मैराथन रक्तदान
77वें स्ततंत्रता दिवस समारोह के साथ ही स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में रक्तदान शिबिर भी शुरू हो जाएगा। यह रक्तदान शिबिर स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, टाटा अस्पताल (Tata Hospital) और मुंबई अल्ट्रा (Mumbai Ultra) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। रक्तदान सबेरे 8 बजे से रात 8 बजे तक मैराथन रूप से चलेगा।

रक्तदान करनेवाले अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं –
https://youtoocanrun.com/races/mumbai-ultra-blood-donation/

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.