स्वतंत्रता दिवसः सरकार देगी विशेष उपहार, ‘इस’ भाव से बेचेगी टमाटर

केंद्र सरकार एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है।

448

टमाटर की महंगाई से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 15 अगस्त से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बेचने का फैसला किया है। उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने 14 अगस्त को यह जानकारी दी है।

उपभोक्ता मामलों ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने थोक बाजार में टमाटर की कीमतों में गिरावट के बाद यह फैसला लिया है।

इन शहरों में बचा जा रहा है सस्ता टमाटर
सरकार ने पहले एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए बेचे जाने वाले टमाटर का खुदरा भाव 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया था। इसको 16 जुलाई से घटाकर क्रमश: 80 रुपये प्रति किलोग्राम और 20 जुलाई से 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया था, जिसे अब घटाकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश के (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) में ये टमाटर बेचे जा रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश, ‘देश का नागरिक होना हमारी सबसे बड़ी पहचान’

14 जुलाई, 2023 से शुरू है खुदरा बिक्री
उल्लेखनीय है कि टमाटर की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए पिछले एक महीने से केंद्र सरकार एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई, 2023 से शुरू हुई थी। 13 अगस्त, 2023 तक दोनों एजेंसियों ने कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की थी, जिसे प्रमुख खपत वाले खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार बेचा जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.