स्वातंत्र्यवीर सावरकर का जन्म नासिक जिले में हुआ था। नासिक के भगूर में स्थित सावरकर वाडा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय सेना के जवानों ने सहभाग लिया। इसके अलावा स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक, भगूर के कार्यकर्ता और स्थानीय जनों ने हिस्सा लिया।
भगूर में ध्वजारोहण करने के पश्चात भारतीय सेना में नायक पद पर राष्ट्र सेवा कर रहे महेश सोनवणे ने कहा कि, हमें गर्व है कि भागूरवासी सावरकर बंधुओं ने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की। सावरकर के कारण ही इस देश को आजादी मिली। लेकिन, उन्हें हमेशा उपेक्षित पर रखा गया। सावरकर सिर्फ एक आंदोलन नहीं बल्कि एक विचार हैं।
इस अवसर पर नासिक जिलाधिकारी कार्यालय के शामकांत गोसावी की विशेष उपस्थिति रही। नायक महेश सोनावणे और शामकांत गोसावी ने वीर सावरकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित किया।
ये भी पढ़ें – स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में ध्वजारोहण, मिलिट्री स्कूल के छात्रों ने दी सलामी
समारोह का संचालन योगेश बर्क ने किया, स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक के मनोज कुवर, भूषण कापसे, आकाश नेहरे, खंडू रामगड़े, ओम देशमुख, शंकर मुंधरे, मंगेश मरकड, सुनील जोरे, आशीष वाघ, प्रवीण वाघ, विजय घोडेकर, आकाश कुवर, सार्थक मरकड, बंटी आंबेकर आदि उपस्थित थे।
Join Our WhatsApp Community