राज्य में अभी लोगों को बारिश से निजात पाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। माैसम विभाग के 21 अगस्त तक के लिए जारी येलो अलर्ट से तो कम से कम यही लग रहा है। भारी बारिश के कारण जहां ऋषिकेश में मुनि की रेती स्थित राम झूला पुल का पुस्ता ढह गया है वहीं विकास नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम लांघा जाखन में कल हुए भूस्खलन में सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यही नहीं लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रदेश के कुल 231 मार्ग बाधित हैं। इन अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य जारी है।
गुरुवार सुबह से लेकर दोपहर तक देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम खुला रहा। हालांकि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। देहरादून सहित मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप से मौसम में उमस का प्रभाव बना हुआ है। राज्य में मानसून सीजन में अतिवृष्टि से 15 मार्च से लेकर अब तक कुल 74 लोगों की मौत हुई और 43 घायल हुए हैं। साथ ही 19 लोग लापता हैं। लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च अभियान जारी है।
भारी बारिश के कारण जनपद टिहरी और पौड़ी को जोड़ने के साथ देश-विदेश से आने वाले करोड़ों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने ऋषिकेश में मुनि की रेती स्थित राम झूला पुल के नीचे का पुस्ता बह जाने के कारण पर्यटकों और वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गंगा के उफान पर आने की वजह से इस पुस्ते को नुकसान हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम के निर्देश पर राम झूला पुल पर पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पर्यटकों को राम झूला पुल पर जाने से रोकना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें –लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सूचना की सटीकता और विश्वसनीयता का अहम महत्व – निर्वाचन आयुक्त
उधर, विकास नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम लांघा जाखन में 16 अगस्त को भूस्खलन से 9 मकान धंसने के बाद राहत और बचाव कर सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने लांघा रोड विकासनगर पहुंचकर भूस्खलन की जद में आए जाखण गांव में राहत एवं बचाव अभियान का जायज़ा लिया। इस दौरान गांव का स्थलीय निरीक्षण कर टीमों को शीघ्रता से राहत और बचाव कार्यों को करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
बुधवार दोपहर के समय हुए भूस्खलन में जाखण गांव के 09 मकान और 07 गौशालाएं पूर्ण रूप से जमींदोज हो गई थीं। इनमें कुल 16 परिवारों के 50 लोग रहते थे। घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है। ध्वस्त मकान में फंसे पशुओं को सुरक्षित निकालकर ग्रामवासियों के सुपुर्द कर दिया गया था और सुरक्षा की दृष्टिगत सभी प्रभावित लोगों को उनके आवश्यक समान के साथ पछता गांव के स्कूल में बनाये राहत कैम्प में सुरक्षित तौर पर पहुंचाया दिया गया था।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में आज (गुरुवार) को आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 18 अगस्त के लिए उत्तरकाशी टिहरी गढ़वाल, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल,उधम सिंह नगर के लिए गरज चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 21 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया।
राज्य आपदा प्रचलन केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 54) हनुमान चट्टी और प्रदेश में 13 राज्य मार्ग, पिथौरागढ़ जिले में 03 बॉर्डर सहित कुल 231 सड़कें बाधित हैं। अवरुद्ध मार्गों को संबंधित विभाग की ओर से खोलने का कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें – चंद्रयान-3: प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हुआ विक्रम लैंडर, Mission Moon अब ज्यादा दूर नहीं
Join Our WhatsApp Community