केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, बाबा के आशीर्वाद के लिए लगी लंबी कतारें

बारिश और पैदल मार्ग बंद होने के कारण केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए बंद कर दी गई थी।

356

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बहुत दिनों बाद गुरुवार (17 अगस्त) को भक्तों की खूब भीड़ देखी गई। यात्रा बंद रहने के बाद भारी संख्या में भक्त (Devotees) केदारनाथ धाम पहुंचे, जिससे दर्शनों (Darshans) के लिए धाम में लंबी लाइन लग गई। धाम में अब तक 11 लाख 90 हजार श्रद्धालु पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं।

बीते दिनों हुई बारिश का केदारनाथ यात्रा पर बुरा असर पड़ा। पैदल मार्ग पर जगह-जगह नाले बन गए, जिसके कारण दो दिनों तक यात्रा को बंद रखना पड़ा। केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री जगह-जगह हजारों की संख्या में धाम जाने का इंतजार करते रहे। बुधवार को यात्रा शुरू हुई और देर रात तक हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंचे। दो दिनों से केदारनाथ धाम में मौसम साफ है। गुरुवार को धाम में यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही। फिलहाल पैदल मार्ग को आवाजाही लायक बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मुंबई पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 9 लोग गिरफ्तार

डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ में लगातार मौसम खराब हो रहा है, जिस कारण यात्रा पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा था, लेकिन बुधवार को मौसम साफ होने के बाद फिर यात्रा शुरू हुई और भारी तादाद में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ धाम में मौसम साफ है और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग को क्षति पहुंची है, लेकिन रास्ते को चलने लायक बना दिया गया है। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर सुरक्षा जवान तैनात हैं और स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया ने बताया कि अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 1 लाख 71 हजार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया है, जबकि 5,900 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

देखें यह वीडियो- आपस में भिड़ गई भाजपा की महिलाएं, देखें वायरल वीडियो 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.