मुंबई के कुर्ला में एक औद्योगिक परिसर में आग लग गई थी। आग की शुरुआत फाइबर निर्माण में लगी एक इकाई से हुई थी। जिसमें ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। फाइबर भी अति ज्वलनशील केमिकल में आता है, जिसके कारण आग ने शीघ्र ही भीषण रूप ले लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही, वहां पहुंचे दमकल विभाग ने लोगों को सुरक्षित रखते हुए आग पर नियंत्रण पाने का प्रयत्न शुरू किया, जिसमें बहुत प्रयत्नों के बाद सफलता मिली और बड़ी घटना होने से टल गई।
कुर्ला इंडस्ट्रीयल इस्टेट में जाम डिजाइन सेंटर नामक कंपनी है। जिसमें फाइबर की वस्तुओं का निर्माण होता है। इस इंडस्ट्रीयल इस्टेट में आस पास केमिकल व ज्वलनशील वस्तुओं के कारखाने हैं। जिस जाम डिजाइन सेंटर में आग लगी थी, उसमें फाइबर के लिए लगनेवाले केमिकल के कारण आग ने शीघ्र ही भीषणता ग्रहण कर ली। इस कंपनी में बड़ी संख्या में मजदूर कार्य करते हैं, लेकिन रात का समय होने के कारण दस-बारह कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी चले गए थे। इसके कारण बड़ी जनहानि बच गई।
ये भी पढ़ें – ISIS module case: साकिब नाचन के घर से मिले दस्तावेजों के विश्लेषण में जुटी एनआईए
केमिकल कंपनी में आग को नियंत्रित करना और आग को अन्य कंपनियों में फैलने न देना दमकल विभाग के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन मुंबई दमकल विभाग ने इसमें बड़ी ही तत्परता से सुरक्षा के उपाय अपनाए और जाम डिजाइन कंपनी में लगी आग को नियंत्रित कर लिया। इस आग में कंपनी का बड़ा नुकसान होने की सूचना है, लेकिन जनहानि बच गई है।
Join Our WhatsApp Community